यवतमाल

खोपडी मिलने से उजागर हुआ आत्महत्या का मामला

यवतमाल में सामने आयी अजीबोगरीब घटना

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२ – यहां के पलसवाडी कैम्प स्थित जिला परिषद पदाधिकारियों के बंगले के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति की खोपडी पडी रहने की जानकारी यवतमाल शहर पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद तुरंत पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक आत्महत्या के मामले का पता चला.
मिली जानकारी के मुताबिक दारव्हा रोड स्थित विशाल लॉज के पीछे स्थित पेड से फांसी का फंदा लगाकर सुनील घनबहादूर नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. यह बात किसी के ध्यान में नहीं आयी और उसका शव वहीं लटका रह गया व सडने लगा. साथ ही शरीर का अधिकांश हिस्सा गलकर नीचे भी गिरा. जिसे कुत्तों ने खाना शुरू कर दिया. संभवत: फांसी के फंदे पर लटके रहने की वजह से सुनील के गर्दन का उपरी हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर पडा होगा. जिसे वहां घुमनेवाले कुत्ते अपने मुंह में दबाकर पलसवाडी कैम्प परिसर तक ले गये होंगे. जिसके बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी और पुलिस जब वहां पर अपने श्वान पथक के साथ पहुंची तो पुलिस का श्वान दारव्हा रोड स्थित विशाल लॉज के पिछले हिस्से तक पहुंचा. जिसकी वजह से इस आत्महत्या के मामले का खुलासा हुआ. यवतमाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button