यवतमाल

20 लाख डिलिंग, शिक्षा उपसंचालक सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज

बगैर वेतन सहायक शिक्षक की बैकडेट नियुक्ति

यवतमाल/दि.3– तहसील के मेंढला के एकता बहुउद्देशिय संस्था द्वारा संचालित स्कूल में बिनावेतन सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए 20 लाख रुपए की डिलिंग हुई. इसमें यवतमाल के तत्कालीन शिक्षाधिकारी व वर्तमान में पुणे में शिक्षा संचालनालय के नियोजन विभाग के उपसंचालक के रूप में कार्यरत दीपक चवणे सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित शिक्षक ने धोखाधडी होने की शिकायत की है. जिसके बाद बुधवार को यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना में उपसंचालक सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

सलीम जाहीद खान मिटनापुर, बाभुलगांव नामक युवक को बिनावेतन सहायक शिक्षक के रूप मे नियुक्ति के लिए पैसों की मांग की गई थी. 2015 से नियुक्ति का आदेश देने के लिए 20 लाख रुपए का डिलिंग किया गया. तथा एकता बहुउद्देशिय संस्था द्वारा संचालित स्कूल में नियुक्ति देने का तय किया गया. व्यवहार के मुताबिक शिक्षा उपसंचालक दीपक चवणे, संस्था के संस्थापक दिलीप वासेकर, संचालक मंडल की सदस्य सुजाता वासेकर, राजेंद्र कांबले, भगवान केंगार, विनायक वासेकर के खिलाफ सलीम खान ने शिकायत दर्ज की. इस मामले में यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button