यवतमाल में एटीएम फोडकर 21 लाख की नगद चुराई
चोरी करने से पहले सीसीटीवी पर मारा गया था काले रंग का स्प्रे
* गैस कटर से काटा गया एटीएम मशीन को, जांच जारी
यवतमाल/दि.2– स्थानीय दाते कॉलेज चौक में शुक्रवार को तडके 3 बजे के आसपास अज्ञात लोगों की टोली ने गैस कटर के जरिए एटीएम मशीन फोडकर 21 लाख रुपयों की नगद रकम चूरा ली. वारदात का ेअंजाम देने से पहले चोरों की टोली ने एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे मार दिया था, ताकि उनकी हरकतें सीसीटीवी में रिकॉर्ड न हो सके. एटीएम फोडकर चोरी करने के इस तरीके को देखते हुए पुलिस को पूरा अनुमान है कि, संभवत: इस वारदात में हरियाणवी गैंग का हाथ हो सकता है, जो अक्सर इसी तरह से एटीएम मशीनों को तोडकर नगद रकम चूराने के मामले में कुख्यात है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की पूरी सरगर्मी के साथ जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक इस एटीएम मशीन के देखरेख व मेंटनंस की जिम्मेदारी विवेक भालेराव नामक कर्मचारी की ओर है. जो महिने में एक बार इस एटीएम मशीन को भेंट दिया करता था. वहीं तीन दिन पहले ही इस एटीएम मशीन में कैश डाली गई थी और शुक्रवार को तडके अज्ञात चोरों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे मारकर एटीएम के भीतर प्रवेश किया तथा गैस कटर से एटीएम मशीन तोडकर करीब 21 लाख रुपए की नगद रकम उडा ली. पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही अवधुतवाडी पुलिस ने जांच पडताल करनी शुरु की.