यवतमालविदर्भ

लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पकडा

नागपुर-तुलजापुर महामार्ग के तरोडा की घटना

  •  आणी पुलिस व अपराध शाखा की कार्रवाई

    यवतमाल/ दि.2 नागपुर-तुलजापुर महामार्ग पर तरोडा में पीकअप वाहन के सामने कार रोककर नगद राशि छीन कर आरोपी फरार हो गया. यह घटना बुधवार को तडके 3.30 बजे घटीत हुई. एक कार में आये 4 युवकों ने चाकू का डर दिखाकर मारपीट कर लूटपाट की. इस घटना की शिकायत के पश्चात पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार हो गया.
    विनोद खेडकर (30, भुगांव, तह.कामठी, जि.नागपुर निवासी), शुभम खेडकर (32) यह दोनों वाहन में भैंस लेकर उमरखेड की दिशा में जा रहे थे. इसी दरमियान तरोडा गांव के समीप पीछे से आयी एक कार ने खेडकर के वाहन को ओवरटेक करते हुए कार को बीच सडक में रोककर वाहन चालक विनोद खेडकर को चाकू का डर दिखाकर उसके साथ मारपीट कर उसके पास से नगद लूट लिए. विनोद खेडकर ने इसकी शिकायत आर्णी पुलिस थाने में दर्ज कराई. शिकातय के आधार पर आर्णी पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों की तहकीकात करना शुरु किया और कुछ ही घंटों आरोपियों ढुंढ निकाने में आर्णी पुलिस व अपराध शाखा टीम को सफलता मिली. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें यश राउत (20, अप्सरा टॉकीज के पीछे, यवतमाल), सचिन उर्फ येडा राठोड (25, जामनकर नगर, यवतमाल) और शुभम वानखेडे (22, पांढरी, तह. यवतमाल) का समावेश है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसका नाम रोहन इंगले (18, जवला, तह. आर्णी) बताया गया है.

Related Articles

Back to top button