यवतमाल

प्रशिक्षु डॉक्टर की आत्महत्या की जांच करें

गुरुदेव युवा संघ की मांग

यवतमाल/दि.9 -हाल ही में श्री.वसंतराव नाईक वैद्यकीय अस्पताल व महाविद्यालय में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत सुहाने सहदेव ढोले नामक 19 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ही. जिसको लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. छात्रा की आत्महत्या का कारण रैगिंग भी हो सकता है. इसलिए आत्महत्या की जांच करने की मांग गुरुदेव युवा संघ ने अस्पताल के अधिष्ठाता के माध्यम से महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ के संचालक से ज्ञापन द्वारा की गई है. ज्ञापन देते समय मनोज गेडाम सहित संघपाल बारसे उपस्थित थे.

Back to top button