अन्य शहरयवतमाल

केंद्रीय मंत्रालय का निदेशक बताकर लगाया 47 लाख का चुना

5 लोगों को ढगा, मीरा फडणवीस समेत 2 लोगों पर मामला दर्ज

यवतमाल/12 अगस्त- भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के चयन निदेशक सलाहगार समिती सदस्य रहने की जानकारी देकर दो लोगों ने यवतमाल के पांच लोगों को 47 लाख रूपये से ठग लिया. विश्वास निर्माण करने के लिए नागपुर के आलीशान होटल में बैठक ली. पश्चात पैसे लेकर टालमटोल जबाव देना शुरू कर दिया. इसमेसे एक सदस्य के खिलाफ वर्ष 2022 में जालसाजी का मामला यवतमाल में दर्ज हेै.
पर्यटन मंत्रालय चयन निदेशक सलाहगार समिती सदस्य रहने का दिखावा करनेवाली शहर के बालाजी सोसायटी निवासी मीरा प्रकाश फडणवीस और उसके साथी अनिरूध्द आनंदकुमार होशिंग ने यवतमाल के सचिन धकाते से 19 लाख, कलंब के चेतन भिसे से 1 लाख, निलिमा मंत्री से 14 लाख, मंजूषा पोटे से 7 लाख और सविता राठी के साथ 6 लाख की धोखाधडी की. इस प्रकरण में सचिन धकाते की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. चारो से पर्यटन मंत्रालय अंतर्गत अनेक योजना है और उसमे निवेश करने पर प्रतिमाह 5 से 6 लाख रूपये की आय होती है ऐसा दिखावा आरोपियो ने किया था. एसे मामले के आरोपी अनिरूध्द होशिंग के खिलाफ मार्च 2022 मे अवधूतवाडी थाने में इसी तरह का जालसाजी का मामला दर्ज है. यह बात मीरा फडणवीस को पता रहन के बावजूद उसने यह बात छिपाकर रखी और 47 लाख की जालसाजी की, एसा आरोप शिकायत में किया गया है.

Related Articles

Back to top button