यवतमाल

मैसेज पर क्लिक करते ही डेढ लाख की रकम उडी

पुसद तहसील के राजना गांव की घटना

यवतमाल-/ दि.16  ऑनलाइन धोखाधडी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हेै. पुसद तहसील के राजना गांव में राजेंद्र राठोड नामक व्यक्ति के मोबाइल पर आये मैसेज को क्लिक करते ही 1 लाख 58 हजार 998 रुपए ऑनलाइन निकाल दिये. धोखाधडी के इस मामले में पुसद ग्रामीण पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजना निवासी राजेंद्र नामदेव राठोड घर में बैठे थे. इस समय उनके मोबाइल पर आज मैसेज में तुम्हारा अकाउंट सस्पेंड किया गया है, अपना पैन कार्ड अपडेट करे, इसके लिए भेजी गई लिंक पर क्लिक करने का कहा गया. राजेंद्र राठोड ने मैसेज की लिंक पर क्लिक किया तो उनके अकाउंट से पहले 99 हजार 998 रुपए उड गए. जिससे वे घबरा गए, थोडी देर में और 24हजार 995 रुपए, उसके बाद 30 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 54 हजार 994 रुपए की रकम बैंक खाते से ऑनलाइन निकाल ली. रुपए ऑनलाइन निकाल जाने के बाद उन्हें धोखाधडी होने की बात समझ में आयी. तब राठोड ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. पुसद ग्रामीण पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 420, सहधारा 67 आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button