यवतमाल/ दि.14 – घाटंजी तहसील के दत्तापुर में कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में दो समूह के 15 लोगों के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. जिसमें कांग्रेस के महासिचव देवानंद पवार का समावेश है.
दत्तापुर यह पवार का मूल गांव है. कुछ दिन पूर्व उनके गांव के दो समूह में विवाद निर्माण हुआ. जिसमें सिंपल दत्ता पवार (28) ने घाटंजी पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर देवानंद पवार, उनके भाई साहेबराव पवार, हरिसिंग पवार, खुशाल पवार, प्रेमदास पवार, सावन पवार, करण राठोड, यादव पवार के खिलाफ धारा 294, 506, 143, 147, 148, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया और देवानंद पवार के समूह के करण राठोड ने दूसरे समूह के खिलाफ शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने अक्षय पवार, अतुल राठोड, राजू रामचंद्र राठोड, रोशन राठोड, भवन राठोड, दत्ता पवार, मधुकर राठोड के खिलाफ दफा 143, 146, 148, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया. दोनों समूह के लोगों को व्यक्तिगत जमानत पर छोडा गया, ऐसी जानकारी घाटंजी की थानेदार सुषमा बाविस्कर ने दी.