यवतमाल

‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर रची थी हत्या की साजिश

एक महीने तक लगातार मोबाइल पर देखे थे वीडियो

* दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट
* हत्याकांड में शामिल आरोपी भी दुपहिया व मोबाइल के साथ धरा गया
यवतमाल/दि.5– समीपस्थ दारव्हा शहर में कुपटा मार्ग पर विगत मंगलवार की रात एक युवक रक्तरंजीत अवस्था में पडा था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर बुधवार को उमेश सदाशिव चव्हाण (27, मांगकिन्ही) नामक एक युवक की मौत हो गई थी. पश्चात पुलिस ने तेजी के साथ जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया. जिसके तहत पता चला कि मृतक की पत्नी के प्रेमी रहनेवाले शंकर प्रेमसिंह चव्हाण ने सुपारी देकर उमेश चव्हाण पर कातिलाना हमला करवाया था. जिसकी वजह से उमेश चव्हाण की मौत हुई. इस मामले में पुलिस ने शंकर चव्हाण के साथ ही रामा शंकर जाधव (29, सिंदखेड) को अपनी हिरासत में लिया था. वहीं इस हत्याकांड में लिप्त तीसरे आरोपी शुभम किशोर चव्हाण (25, सोमवाढोणा, नेर) को गुरुवार की रात अमरावती जिले के तलेगांव से हिरासत में लिया गया.
पता चला है कि उमेश चव्हाण की पत्नी के साथ शंकर चव्हाण के विवाहबाह्य प्रेम संबंध चल रहे थे. उमेश अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. यह बात शंकर को काफी बुरी लगती थी. ऐसे में शंकर चव्हाण ने उमेश चव्हाण को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया. जिसके लिए उसने करीब एक माह तक अपने मोबाइल पर विभिन्न अपराधिक घटनाओं पर आधारित रहने वाले क्राइम पेट्रोल नामक सिरीयल के एपीसोड देखे. साथ ही नेर तहसील में रहनेवाले रामा जाधव और शुभम चव्हाण को उमेश चव्हाण की हत्या के लिए 30 हजार रुपए की सुपारी दी. जिसके बाद तीनों लोगों ने मिलकर उमेश चव्हाण को दारव्हा शहर के कुपटा मार्ग पर ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसमें उमेश चव्हाण बुरी तरह से घायल हुआ तथा उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया. शंकर चव्हाण की निशानदेही पर पुलिस ने रामा जाधव को भी अपनी हिरासत में लिया है. वहीं अब इस हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी शुभम चव्हाण को भी उमेश चव्हाण के दुपहिया वाहन व मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया. इस मामले में थानेदार विलास कुलकर्णी ने अलग तरीके से जांच करते हुए शंकर चव्हाण के मनोबल को तोडते उसका मुंह खुलवाया. जिसके चलते इस हत्याकांड की वजहों का पर्दाफाश हो पाया.

 

Related Articles

Back to top button