यवतमाल

अधीक्षक अभियंता से गालीगलौज मामले में ठेकेदार नामजद

यवतमाल /दि.12– समिपस्थ झरी तहसील अंतर्गत मुकूटबन में बनाए जाने वाले सिमेंट रास्ते के लिए स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में निविदा प्रक्रिया जारी रहने के दौरान ठेका हासिल करने हेतु एक ठेकेदार ने अधीक्षक अभियंता सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें धमकाया. इस मामले में अधीक्षक अभियंता संभाजी धोत्रे की शिकायत के आधार पर यवतमाल शहर पुलिस ने प्रवीण उंबरकर (50, वणी) नामक ठेकेदार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर की शाम 6 बजे अधीक्षक अभियंता के कक्ष में प्रवीण उंबरकर नामक ठेकेदार बिना अनुमति जा घुसा और टेबल पर रखी फाइलों को फेंकने का प्रयास किया. साथ ही विरोध करने पर उसने अधीक्षक अभियंता से धक्का मुक्की करते हुए गालीगलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

Back to top button