यवतमाल

यवतमाल जिले में कोरोना का विस्फोट, 23 की मौत

दिनभर में 953 नये पॉजिटीव

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१३ – जिले की कोरोना की स्थिति अब और गंभीर बनती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 23 लोगों की जान ली है. विविध जगह की टेस्ट में 953 मरीज कोरोना पॉजिटीव पाये गये है. आज कोरोना से मृतकों का 23 आंकडा यह अब तक की सर्वाधिक मृत्युसंख्या है. सालभर में एक दिन में कोरोना से इतने मौत कभी नहीं हुई. वहीं 953 मरीजों की संख्या भी सबसे ज्यादा है.
साथ ही जिले के कोरोना मृतकों की संख्या 782 पर पहुंची है तथा कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 591 हुई है. कोरोना संसर्ग का दर 11.12 पर पहुंचा है. मृत्यु का प्रमाण 2.20 है. 24 घंटे में 4 हजार 223 सैम्पल जांचे गए है. इसमें से 3 हजार 279 सैम्पल निगेटीव तथा 953 सैम्पल पॉजिटीव आये है. इस कारण जिले के कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 3 हजार 786 पर पहुंची है. शासकीय व निजी कोविड अस्पताल में 2 हजार 51 मरीज दाखिल है तथा 1 हजार 735 मरीजों कोे गृह विलगीकरण में रखा गया है. पहली बार ही गृह विलगीकरण के मरीजों से ज्यादा अस्पताल में दाखल मरीजों की संख्या बढ चुकी है.

Related Articles

Back to top button