यवतमाल

पी. वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर

रासेयो व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त आयोजन

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२७ – कोरोना की पार्श्वभूमि पर राज्य के सभी शाला, महाविद्यालय पूर्ववत शुरु किए जाने का निर्णय महाराष्ट्र शासन व्दारा लिया गया. उस पार्श्वभूमि पर पी. वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में शासन तथा विद्यापीठ के निर्णयानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र सावरगढ के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावरगढ के स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्वास्थ्य सेविकाओं का महाविद्यालय की ओर से स्वागत किया गया तथा शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चांदेवार के हस्ते किया गया. टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य सेविका वंदना राठोड व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेवाएं दी.
टीकाकरण शिविर में 40 शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों को वैक्सीन दी गई. टीकाकरण शिविर को तहसीलदार कुणाल झालटे, उपविभागीय अधिकारी अनिरुद्ध बक्शी ने सदिच्छा भेंट दी. टीकाकरण शिविर को सफल बनाने हेतु डॉ. अभिजीत श्रीराव, प्रा. सूरज लांडगे, प्रा. अनिल देवाणी, डॉ. दिपक मोहाले, वैभव दारवेकर व विद्यार्थी प्रतिनिधि अनुराग शहाडे, रुपेश छतानी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button