मुख्य समाचारयवतमाल

उधारी की रकम को लेकर हुई थी प्रहार के पार्षद की हत्या

यवतमाल के बाभुल गांव में 12 मार्च को घटित हुआ था हत्याकांड

यवतमाल/दि.18– विगत रविवार 12 मार्च की रात बाभुल गांव नगर पंचायत में प्रहार पार्टी से नगरसेवक रहनेवाले अनिकेत विलास गावंडे (30) की धारदार हथियार से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बाभुल गांव पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनसे की गई पूछताछ में इस हत्याकांड की वजह सामने आई है. जिसके मुताबिक पुरानी उधारी की रकम को लेकर यह हत्याकांड घटित हुआ था.
जानकारी के मुताबिक प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला पदाधिकारी व पार्षद अनिकेत गावंडे से कुछ दिन पहले उनके दोस्त सद्दू उर्फ सादिक मुल्ला सलीम मुल्ला ने ट्रक की दुुरुस्ती के लिए 21 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसे वापिस मांगने के लिए अनिकेत गावंडे रविवार की रात सादिक मुल्ला के मिटनापुर गांव स्थित घर गए थे. जहां पर उधारी के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद सादिक मुल्ला ने गोलू उर्फ समीर मुल्ला सलीम मुल्ला (25) व सोनू उर्फ आबिद मुल्ला सलीम मुल्ला (25) के साथ मिलकर अनिकेत गावंडे की छाती व गर्दन पर धारदार हथियार से वार करते हुए, उन्हें गंभीर रुप से घायल किया. साथ ही उनकी लात घूसों से पीटाई भी की. उसके बाद बुरी तरह घायल अनिकेत गावंडे को इलाज के लिए यवतमाल ले जाया गया. परंतु अनिकेत गावंडे की रास्ते में ही मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button