यवतमाल

क्रिकेट सट्टे का आरोपी पुणे पुलिस की गिरफ्त से फरार

किनवट से गिया था गिरफ्तार, यवतमाल के होटल में रुका था

यवतमाल/ दि.2- क्रिकेट सट्टे का गिरफ्तार किया गया आरोपी पुणे पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया. पुणे पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के अपराध की तहकीकात की. इसमें नांदेड जिले के किनवट निवासी आरोपी का समावेश होने की बात सामने आने के बाद उस आरोपी को लेकर पुणे पुलिस यवतमाल आयी. यहां एक होटल में पुलिस आरोपी के साथ रुकी. शुक्रवार तडके आरोपी पुलिस के कब्जे से फरार हो गया.
रामदेव मोहनलाल शर्मा (43) यह फरार आरोपी का नाम है. पुणे अपराध शाखा युनिट 4 दल के सहायक पुलिस निरीक्षक अमरीश देशमुख अपराध की तहकीकात के लिए आये थे. उन्होंने किनवट से रामदेव शर्मा को गिरफ्तार किया. यवतमाल में भी क्रिकेट सट्टे में शामिल आरोपी होने की जानकारी मिली थी. उसी खोज में रामदेव को लेकर पुणे पुलिस का दल यवतमाल आकर रुका था. वे दारव्हा मार्ग के एक होटल में रुके. इस दौरान शुक्रवार तडके आरोपी रामदेव शर्मा फरार हो गया. यह बात समझ में आते ही पुणे पुलिस अवधुतवाडी पुलिस थाने में पहुंची. उस घटना की शिकायत दी गई. एपीआई देशमुख की शिकायत पर फरार रामदेव शर्मा के खिलाफ अवधुतवाडी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button