यवतमाल/ दि.10– शहर के समर्थवाडी परिसर में किराये का मकान लेकर रहने वाले युवक ने उसके जीवन का अंतिम वॉट्स एप स्टेटस् ऐसा मेैसेज वायरल किया और वह घर से लापता हो गया. उसने मोबाइल भी बंद कर दिया. तब उसके भाई ने अवधूत वाडी पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने उस युवक की खोज की. तब वह बुलढाणा जिले के शेगांव में मिला. पुलिस ने उसे युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
तारासिंग भिमसिंग राठोड (30,बोरगांव दाभडी, तहसील आर्वी) यह स्टेटस डालने के बाद फरार हुए युवक का नाम है. तारासिंग ने खूद के मोबाइल पर आत्महत्या करने का स्टेटस रखकर मोबाइल बंद कर दिया. जिसके कारण उसके परिवार के लोग घबरा गये और तत्काल पुलिस को सूचित किया. परिवार के सदस्यों ने सीधे पुलिस अधिक्षक व जिलाधिकारी के बंगले पर पहुंचकर विनंती की. इस वजह से उस युवक की खोज करने के लिए सायबर सेल पुलिस की सहायता ली गई. वह धामणगांव से शेगांव पहुंचा, ऐसी जानकारी अवधूत वाडी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने शेगांव पहुंचकर उसे युवक को अपने कब्जे में लिया. बताया गया है कि, तारासिंग ने रिश्तेदार के रुपए शेअर मार्केट में निवेश किये. जिससे उसका नुकसान हुआ. वह यवतमाल में स्पर्धापरीक्षा की तैयारी के लिए रह रहा था. इससे पूर्व भी ऐसा ही स्टेटस रखकर फरार हुआ था. उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा है. मगर रकम अदा करना न होने के कारण बताकर आत्महत्या करने की बात कहकर लापता हो जाता था.
कुएं में कुदने के कारण पकडा गया
घर से भागा तारासिंग शेगांव के रेलवे स्टेशन के पास एक खेत में पहुंचा. वह कुएं में छलांग लगाई. तब वहां उपस्थित लोगों ने उसे बाहर निकाला, ऐसा भी तारासिंग ने पुलिस को बताया. उसपर तारासिंग के खिलाफ अवधूत वाडी पुलिस में अपराध दर्ज किया गया है.