यवतमाल

यवतमाल में बढ रही आपराधिक घटनाएं

120 दिनों में 706 मामले दर्ज

* चोरी, सेंधमारी, लूटपाट से नागरिकों में दहशत
यवतमाल/दि.13-जिले में आपराधिक मामले तेजी से बढ रहे है. जनवरी से अप्रैल इन चार महिने में हत्या के 19 तथा जानलेवा हमले की 26 घटनाएं हुई है. 120 दिनों में कुल 706 गंभीर मामले हुए है. जिसके कारण नागरिकों में दहशत का माहौल निर्माण हो गया है. जिले में जनवरी से अप्रैल में हुए दुष्कर्म व विनयभंग की 196 घटनों के कारण महिला व युवतियों की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गया है. 120 दिनों में 64 दुष्कर्म, 131 विनयभंग की घटना हुई है. जिले में चोरों का आतंक भी बढ गया है. 120 दिनों में 430 चोरी, सेंधमारी के मामले दर्ज हुए है. चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया है. इनमें से 50 प्रतिशत मामले उजागर हुए है. तथा 230 मामलों की जांच करने की चुनौती पुलिस के समक्ष है. हत्या का प्रयास की 26 घटना हुई, डकैती चार दर्ज है. इनमें से तीन उजागर तो एक की जांच बाकी है. जबरी चोरी 30 हुई, इनमें से 26 उजागर हुई है. सेंधमारी 43 होकर केवल 9 उजागर हुई है. कुल चोरियां 353 होकर 162 उजागर हुई है. धोखाधडी के 36 मामले होकर 24 उजागर हुए है. 120 दिनों में कुल 706 मामले हुए है. इनमें से 462 उजागर हुए है, तथा 244 मामले उजागर होना बाकी है.

Back to top button