यवतमाल
जिमस बैंक की आर्णी शाखा में करोडों की धांधली
यवतमाल/दि.18 – जिला मध्यवर्ती बैंक की आर्णी शाखा में करोडों रुपए की धांधली उजागर हुई है. बुधवार तक बैंक मैनेजर के पास करीब 56 ग्राहकों की शिकायतें आई हैं जिनमें खाते में जमा राशि गायब होने की बात कही गई है. अब तक 1.15 करोड रुपए ग्राहकों के खाते से गायब होने की बात कही जा रही है. हालांकि यह आंकडा 4 करोड से अधिक तक पहुंचने की बात कही जा रही है. घोटाला उजागर होने के बाद बैंक के अध्यक्ष ने मैनेजर और अन्य कर्मियों को निलंबित कर दिया है. बैंक के नए मैनेजर रणजीत गिरी ने स्वीकार किया कि, घोटाला हुआ है. उन्होंने बताया कि, सभी खातों का ऑडिट किया जा रहा है. जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने खाताधारकों को कोई नुकसान न होने का आश्वासन दिया है.