पिंपलखुटी चेकपोस्ट पर एक करोड रुपए का गुटखा जब्त
पुलिस ने ट्रक पकडा, पाबंदी के बावजूद तस्करी जोरों पर
यवतमाल /दि. 12– पांढरकवडा तहसील के पिंपलखुटी के आरटीओ चेकपोस्ट पर गुजरात से आए ट्रक में 1 करोड 9 लाख रुपए का प्रतिबंधित सुगंधित गुटखा बरामद हुआ. इस प्रकरण में पांढरकवडा पुलिस थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बुधवार को की गई.
पांढरकवडा राष्ट्रीय महामार्ग से बिक्री के लिए प्रतिबंधित अवैध गुटखे की तस्करी होती रहने का पता चलते ही पिंपलखुटी आरटीओ चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. उस समय पुलिस ने गुटखा सहित 25 लाख रुपए मूल्य का ट्रक जब्त किया. इस प्रकरण में अन्न सुरक्षा मानक कानून 2006, नियम 2011 की धारा 25 (3), सहधारा 30 (2) (ए) का उल्लंघन अन्न सुरक्षा व मानक कानून धारा 58 अंतर्गत बीएनएस की धारा 223, विषारी अन्न पदार्थ का यातायात, बिक्री बीएनएस धारा 274, 275 और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया. प्रकरण की जांच एलसीबी के सहायक निरीक्षक अजयकुमार वाढवे कर रहे है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता के मार्गदर्शन में अजयकुमार वाढवे, उल्हास कुरकुटे, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, सुधीर पिदुरकर, नीलेश निमकर, रजनीकांत मडावी, नरेश राऊत ने की.
* ट्रक गुजरात का
पुलिस ने चेकपोस्ट पर जीजे 27-टीएफ-0582 क्रमांक का ट्रक रोका तब चालक भयभीत हो गया था. उसकी जांच करने पर वह गुजरात से आने और अख्तरभाई अहमद मियां शेख (47) के नाम रहने का पता चला. ट्रक मालिक गांधीनगर जिले के बेहगम का रहनेवाला है. उसके वाहन की जांच करने पर ट्रक में सफेद रंग के बोरो में 1 करोड 9 लाख 31 हजार रुपए का गुटखा बरामद हुआ.