यवतमाल/दि.11 – जिले की घाटंजी तहसील अंतर्गत पंगडी गांव में घरेलू विवाद के चलते संतोष गुरूदेव ठाकरे नामक व्यक्ति ने कुल्हाडी से वार करते हुए अपनी पत्नी दीक्षा ठाकरे को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही खुद घाटंजी पुलिस थाने पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए अपना अपराध भी कबूल किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने बयान में संतोष ठाकरे ने बताया कि, उसका विवाह कुछ अरसा पहले ही हुआ था और उसका अपनी पत्नी दीक्षा ठाकरे के साथ आये दिन झगडा हुआ करता था. संतोष के मुताबिक वह रोजाना ही अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध रखने का इच्छूक हुआ करता था. किंतु उसकी पत्नी की इसमें कोई विशेष रूची नहीं थी और वह उसे हमेशा ही मना कर दिया करती थी. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच शनिवार की रात भी झगडा हुआ था और रविवार की सुबह जैसे ही उसने अपनी पत्नी के सामने अपनी इच्छा जतायी, वैसे ही पत्नी ने उसे झिडकार दिया. जिसके चलते एक बार फिर उन दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर और गर्दन पर कुल्हाडी के सात घांव मारे. जिसमें दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या की इस वारदात और इसकी वजह को सुनकर घाटंजी पुलिस भी हैरत में पड गई. साथ ही इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए हत्यारोपी पति संतोष ठाकरे को हिरासत में ले लिया गया. मामले की जांच जारी है.