यवतमाल

पीवरडोल में बाघ के हमले में मृत युवक की लाश मिली

लाश के पास बाघ छह घंटे बैठा था

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.११ – पाटणबोरी के समीप रहनेवाले पीवरडोल में शुक्रवार रात के दौरान गांव को लगकर शौच के लिए गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतारा. यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे प्रकाश में आयी. इस घटना से गांववासी संतप्त हुए थे, जब तक बाघ को कैद नहीं करते, तब तक लाश न उठाने की भुमिका गांववासियों ने ली. जिससे गांव में जबर्दस्त तनाव का माहौल फैला था. अविनाश पवन लेनगुरे यह मृत 18 वर्षीय युवक का नाम है. वह शुक्रवार की रात गांव के पास शौच के लिए गया था. उसी समय झाडी में छीपकर बैठे बाघ ने उस पर झडप मार दी. कल दोपहर तक इस युवक के लाश की तलाश शुरू थी और बाघ छह घंटे तक उसकी लाश के पास झाडी में बैठा था.

 

Back to top button