यवतमाल

पटवारी पर गौण खनिज तस्करों का जानलेवा हमला

गंभीर रुप से घायल पटवारी पहुंचे थाने में

यवतमाल/दि. 21– गौण खनिज तस्करी रोकने के लिए गए पटवारी पर रेती और मिट्टी माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पटवारी मोडके गंभीर रुप से घायल हो गए. तहसील कार्यालय के वाहन चालक आडे मामूली रुप से जख्मी हुए हैं. बुधवार की रात 10 बजे के दौरान महागांव तहसील के कालीटेंभी परिसर में यह घटना घटी. बुधवार को जिलाधिकारी पंकज आशिया ने महागांव तहसील कार्यालय में विभागनिहाय समीक्षा बैठक ली. फुलसावंगी परिसर में भारी मात्रा में रेती और मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस तस्करी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने इस बैठक में कडी कार्रवाई के आदेश दिए थे.

आदेश पर अमल करने के लिए महागांव तहसील कार्यालय का गश्ती दल रात को फुलसावंगी परिसर में जायजा कर रहा था तब कालीटेंभी में मिट्टी का अवैध उत्खनन व यातायात होता हुआ इस दल को दिखाई दिया. यह दल कार्रवाई करने के लिए बढा तब 10 से 15 तस्करों ने मोडके पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही तहसील के वाहनचालक आडे से मारपीट की पश्चात गौण खनिज तस्कर वहां से भाग गए. गंभीर रुप से घायल अवस्था में पाटवारी मोडके पुलिस स्टेशन में शिकायत देने के लिए पहुंचे. महागांव शहर समेत तहसील में गौण खनिज की तस्करी काफी बढ गई है.

Related Articles

Back to top button