पाटणबोरी के कोदोरी गांव की घटना
यवतमाल/दि.22 – पाटणबोरी के कोदोरी गांव में नदी से मोटर के सहारे पानी खींचने के लिए लगाया मोटर का वायर नदी में गिर गया. जिससे नदी में बिजली का करंट फैल गया. इस दौरान रोजाना की तरह अशोक कुरमेलकर नदी में नहाने गया. परंतु नदी के पानी को स्पर्श करते ही उसे जोरदार बिजली का करंट लगा. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. यह घटना आज शनिवार की सुबह 8 बजे घटी.
अशोक विठ्ठल कुरमेलकर (37) यह नदी के पानी में बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले युवक का नाम है. ठीक अक्षय तृतीया त्यौहार के दिन यह दु:खद घटना सामने आयी है. आज सुबह 8 बजे अशोक कुरमेलकर स्नान करने के लिए पैनगंगा नदी पर गया था. उसने नदी के पानी को जैसे ही स्पर्श किया, उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह पानी में गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अशोक 12 महिने रोजाना सुबह पैनगंगा नदी में ही स्नान करने जाता था. आज अक्षय तृतीया होने के कारण 7.30 बजे घर से नदी में स्नान करने के लिए गया. अशोक के पीछे मां-पिता, पत्नी, बेटी-बेटी ऐसा भरापूरा परिवार है. घटना की जानकारी मिलते ही पांढरकवडा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. बिजली का प्रवाह बंद कराने के बाद लाश नदी से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की जांच कर रही है.