यवतमाल

गणेश विसर्जन के लिए गए दो युवकों की मौत

सावंगा खूर्द के अरुणावती लोणी घाट की घटना

दिग्रस/ दि.३ – तहसील के सावंगाखूर्द निवासी दो युवक गणपति की प्रतिमा के विसर्जन के लिए अरुणावती लोणी घाट पर गए थे. वहां पानी में डूब जाने के कारण दोनों की मौत हो गई. यह घटना कल बुधवार की शाम ६ बजे घटी.

श्याम गजानन नांदे (२२) व रवि गोविंद खोकले (२५, दोनों सावंगा खूर्द) यह पानी में डूबकर मरने वाले दो युवकों का नाम है. जानकारी के अनुसार सावंगा खूर्द निवासी ऋतिक महादेव तायवाडे के घर गणपति की स्थापना की गई थी. गणपति विसर्जन करने के लिए अरुणावती लोणी घाट के पानी में उतरे, मगर काफी पानी होने के कारण दोनों युवक डूब गए. इस समय उपस्थित उनके साथी युवकों ने गांव में घटना की जानकारी दी. पुलिस को खबर मिलते ही तत्काल उपविभागीय पुलिस अधिकारी उदयसिंह चंदेल, पुलिस निरीक्षक सोनाजी आमले, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कडू, वसंत तुमराम, ओमप्रकाश नाटकर की टीम घटनास्थल पहुंची. शाम ७ बजे श्याम नांदे की लाश पानी में दिखाई दी. जबकि रवि खोकले की लाश दूसरे दिन सुबह ८ बजे दिखाई दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंपी. मृत श्याम नांदे के पीछे माता, पिता, एक भाई, एक बहन तथा रवि खोकले के पीछे मां, एक विवाहित बहन ऐसा परिवार है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button