यवतमाल

घारफल बिजली केंद्र की तोडफोड

बार - बार बत्ती गुल होने से फूटा गुस्सा

यवतमाल/दि.16– बारंबार बिजली आपूर्ति खंडित होने और मरम्मत में भी घंटों लगने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने घारफल (तहसील बाभुलगांव) में बिजली उपकेंद्र की मंगलवार रात तोडफोड कर दी. कार्यालय की खिडकियों के कांच तोड दिए गये. सामान फेंका गया. अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया. गुस्साई भीड वहां पहुंची तो कार्यालय पर केवल एक कर्मचारी मौजूद था.

गर्मी के मारे पहले ही लोग परेशान हैं. मच्छरों ने भी परेशानी बढा रखी है. खंडित बिजली आपूर्ति का परिणाम जलापूर्ति पर भी हो रहा है. कडी धूप में लोगों को पानी के लिए भटकना पड रहा है. ऐसे में थोडी हवा चलते ही बिजली सप्लाई खंडित होने से घारपल वासी उकसा गये. उपकेंद्र की तोडफोड कर दी. हालाकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी.

Back to top button