महाराष्ट्रयवतमाल

लगातार 13 घंटे दौडकर यवतमाल के देव ने रचा इतिहास

136.7 किमी की लगाई दौड

* एशिया वर्ल्ड बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड
यवतमाल /दि. 19– जिले के पुसद में रहनेवाले अंतर्राष्ट्रीय धावक देव श्रीरंग चौधरी ने यवतमाल के नेहरु स्टेडियम पर लगातार 13 घंटे तक दौडते हुए 136.7 किमी की दूरी तय की. जिसे अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. यवतमाल के नेहरु स्टेडियम पर 400 मीटर के करीब 325 राऊंड देव चौधरी ने 13 घंटे में पूर्ण करते हुए अपने ही द्वारा इससे पहले बनाए गए लगातार 12 घंटे तक दौडने के रिकॉर्ड को तोड दिया और इन 13 घंटो के दौरान देव चौधरी ने 136.7 किमी की दूरी तय की. यह यवतमाल सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए गौरववाली बात रही.
बता दें कि, गत रोज यवतमाल के नेहरु स्टेडियम पर ‘आम्ही यवतमालकर क्रीडा प्रेमी’ संस्था के जरिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने हेतु उपस्थित देव श्रीरंग चौधरी को जिला पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद सुबह 7 बजे से अगले 13 घंटे तक देव चौधरी बिना रुके लगातार दौडता रहा. इस समय नेहरु स्टेडियम पर सुबह से ही देव को प्रोत्साहन देने हेतु विविध क्षेत्रों के गणमान्यों सहित क्रीडा प्रेमियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही. जिसमें से कई लोगों ने देव को प्रोत्साहन देने हेतु उसके साथ कुछ समय तक फर्राटा भी लगाया. पश्चात रात 8 बजे देव की अंतिम यानी 325 वीं फेरी पूर्ण हुई और इसके साथ ही देव चौधरी ने लगातार 13 घंटे तक दौडते रहने का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया. इस समय उपस्थित क्रीडा प्रेमियों ने जबरदस्त जल्लोश मनाते हुए देव चौधरी का स्वागत किया. इस समय प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर देव चौधरी द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी दिखाई दे रही थी.

* प्रत्येक राऊंड की जानकारी हो रही थी दर्ज
नेहरु स्टेडियम पर प्रत्येक राऊंड की जानकारी को दर्ज करने हेतु एथलेटिक टीम मौजूद थी. यह टीम प्रत्येक राऊंड की गिनती करते हुए उसकी जानकारी को नेहरु स्टेडियम के दर्शनी हिस्से में प्रदर्शित कर रही थी. इसी स्थान पर डिजिटल वॉच भी लगाई गई थी, साथ ही एक वीडियो कैमरा भी लगाया गया था. जिससे सीधे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यालय से जोडा गया था और उस कार्यालय में इस दौड का सीधा प्रसारण देखते हुए पूरी जानकारी को दर्ज किया जा रहा था. इसके अलावा नेहरु स्टेडियम पर चल रही दौड के प्रत्येक घंटे के वीडियो को अपलोड भी किया जा रहा था.

* अंतिम राऊंड में देव की मां ने भी लगाई दौड
विशेष उल्लेखनीय है कि, देव चौधरी द्वारा बनाए जा रहे विश्व रिकॉर्ड को देखने हेतु उनकी 58 वर्षीय मां पंचफुलाबाई चौधरी भी नेहरु स्टेडियम पर उपस्थित थी. जिन्होंने 13 वें घंटे के अंत में अंतिम यानी 325 वें राऊंड के समय अपने बेटे के साथ ट्रैक पर दौडते हुए अपने बेटे की हौसला अफजाई की. साथ ही एकतरह से उसका अभिनंदन भी किया. अंतर्राष्ट्रीय धावक देव चौधरी के साथ उनकी बुजुर्ग मां को भी ट्रैक पर दौडता देख नेहरु स्टेडियम में उपस्थित सभी क्रीडा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

* चिलचिलाती धूप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गत रोज अच्छी-खासी धूप पड रही थी. ऐसे में देव चौधरी ने चिलचिलाती धूप के बीच दौडते हुए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उस समय देव पर गर्मी का कोई असर न हो इस हेतु उसे दौडते समय एनर्जी ड्रिंक, पिने का पानी व पेंडखजूर आदि दिए जा रहे थे. साथ ही दोपहर के समय तेज धूप की तपिश महसूस न हो इस हेतु देव चौधरी ने कुछ देर के लिए टोपी भी धारण की थी. इसके अलावा जिला स्टेडियम पर एंबुलेंस, स्वास्थ व्यवस्था व स्वास्थ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थी. जिसके लिए आयुर्वेदिक महाविद्यालय की ओर से पहल की गई.

Back to top button