महाराष्ट्रयवतमाल

धाराशिव की छात्रा ने यवतमाल के मेडिकल कॉलेज में की आत्महत्या

चार लाइन की सुसाइड नोट भी छोडी, किसी को भी नहीं बताया जिम्मेदार

यवतमाल /दि.30– स्थानीय वसंतराव नाइक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा रहने वाली सुहानी सहदेव ढोले (19, धाराशिव) ने छात्रावास स्थित अपने कमरे में अपनी ही ओढनी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार की रात उजागर हुई. जिसके चलते छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं बाद में इसकी जानकारील पुलिस को दी गई. जिसके बाद मामले की जांच शुरु की गई. पुलिस ने मौके से सुहानी द्वारा लिखी गई चार लाइन वाला सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें सुहानी ने अपनी मौत के लिए किसी के भी जिम्मेदार नहीं रहने की बात लिखी थी.

जानकारी के मुताबिक सुहानी ढोले ने करीब तीन माह पहले ही सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था और वह अपनी कक्षा व छात्रावास की छात्राओं के साथ अच्छे तरीके से घुलमिल गई थी. गुरुवार की रात सुहानी के कमरे के बाहर उसका टिफिन जस का तस पडा हुआ था और उसका कमरा भीतर से बंद था. ऐसे में उसे जगाने के लिए कुछ छात्राओं ने उसके दरवाजे पर दस्तक दी. लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला, तो कुछ छात्राओं ने खिडकी से झांककर देखा, तब सुहानी ढोले फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी. यह जानकारी तुरंत ही महाविद्यालय के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विवेक गुजर सहित यवतमाल शहर पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद पंचनामे की प्रक्रिया पूरी करते हुए सुहानी ढोले के शव को नीचे उतारा तथा उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही उसकी जानकारी सुहानी के परिवार को भी दी गई. जिसके बाद सुहानी के पिता व मामा तुरंत ही यवतमाल पहुंचे. जिनसे अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. गिरीष जतकर ने भेेंट करते हुए उनका धाडस बंधाया. यवतमाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button