भोयर घाट में डीजल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, विस्फोट में एक की मौत
दो घायल, आग पर काबू पाने दमकल कर्मियों के प्रयास
यवतमाल/दि.01– शहर के निकट दारवा मार्ग पर भोयर घाट पर डीजल ले जा रहा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे डीजल लीक हो गया और विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से डीजल सडक पर बहने लगा तो आग चारों ओर फैल गई. घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे की है. हादसा होने से इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया. दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया.
यवतमाल से दारवा में डीजल लेकर जा रहा 20 हजार किलो लीटर का टैंकर भोयर घाट में पलट गया. मोड पर चालक ने नियंत्रण खो देने से टैंकर सडक के किनारे पलट गया. इसमें टंकी का ढक्कन टूटने से डीजल बहने लगा और देखते ही देखते डीजल ने आग पकड ली. टैंकर में सवार तीन लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकले. लेकिन हर तरफ डीजल फैलने से बडा हंगामा मच गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो गंभीर घायल हो गए. घायलों को उपचार हेतु दारवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. टैंकर का विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. यहां स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल सडक पर यातायात रोक दिया. डीजल सडक से जंगल की ओर बहने लगा. जंगल में भी आग लगने लगी. गांव घाट के नीचे होने के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. दमकलकर्मियों ने बहादुरी से टैंकर पर एक विशेष फोम का छिडकाव करना शुरू कर दिया, जिससे आग पर काबू पाया गया. इसके बाद सडक पर बह रहा जलता हुआ डीजल बुझ गया. इसके लिए जगह-जगह पत्थर और मिट्टी डालकर बहते डीजल को रोका गया. बारी-बारी से फोम और पानी का छिडकाव कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. जब तक आग बुझी तब तक आसपास के हरे पेड जलकर राख हो गए. दोपहर के बाद दारवा से आवागमन शुरू किया गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के कुछ डिब्बे में डीजल भरा हुआ है. अब इसे कैसे निकाला जाए और स्थिति पूर्ववत कैसे करें, इस पर यवतमाल नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी विनोद खरात व उनकी टीम प्रयास कर रही है. घटनास्थल पर परिविक्षाधीन पुलिस अधीक्षक रजनीकांत चिलुमुला, ग्रामीण थानेदार प्रशांत कावरे, यातायात शाखा प्रभारी अजित राठोड सहित पुलिस बल तैनात था.