यवतमाल/दि. 16 – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहब दानवे द्वारा किसान आंदोलन के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य को लेकर सहमत नहीं है. ऐसा राज्य के पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बाेंंडे ने कहा. डॉ. बोंडे भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. इस समय पत्रकार परिषद में जिलाध्यक्ष नितिन भुतडा, जिला महामंत्री राजू पडगिलवार, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित समंदुरकर, बंडू मुंगीलवार, सुनील घोटकर, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित थे.
पत्रकार परिषद में डॉ. बोंडे ने आगे कहा कि पंजाब के किसान द्वारा किया जा रहा आंदोलन भ्रम पर आधारित है. शुरुआत में इस आंदोलन में शामिल होने लोग तुकडो-तुकडों में गेंग बनाकर सहभागी हुए. केनडा व इंग्लैंड में खालीस्तानवादी सांसदों ने आंदोलन का समर्थन किया. जिस तरीके से कांगे्रस तथा कम्युनिस्ट पार्टी किसानो के कंधे पर बंदूक रखकर आरजकता फैलाने का प्रयास कर रही है. यह आंदोलन किसानों का है जिसमें मैं दानवे वक्तव्य से सहमत नहीं हूं. फिर भी शक को छोटी जगह रहने का उल्लेख कर दानवे का बचाव करने का प्रयास पूर्व पालकमंत्री प्रदेश भाजपा किसान आघाडी अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने पत्रकार परिषद में किया.