यवतमाल

ढुमणापुर से लासीना रोड का काम तत्काल करें

गुरूदेव युवासंघ की जिलाधीश से मांग

यवतमाल/ दि. 20-शहर से कुछ दूरी पर स्थित ढुमणापुर मंदिर से लासीना रोड पर बडे-बडे गढ्ढे पड गए है. रोड की दयनीय हालत हो चुकी है. जिससे आये दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रास्ते की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ऐसी मांग को लेकर गुरूदेव युवा संघ ने जिलाधिकारी अमोल येडगे को ज्ञापन सौंपा.
ढुमणापुर से लासीना इस रास्ते से दारव्हा- दिग्रस- नेर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व जिले के पालकमंत्री संजय राठोड सप्ताह में 2 से 3 बार गुजरते है. उन्हें रास्ते के गढ्ढे दिखाई नहीं देते क्या? ऐसा सवाल ज्ञापनमें उपस्थित किया गया. पालकमंत्री अपनी लाखों रूपए कीमत की गाडी में सफर करते है. इस वजह से उन्हें रोड के गढ्ढे समझ में नहीं आते. परंतु सामान्य जनता मोटर साइकिल, ऑटो से आवागमन करते है. ऐसे में सडक दुर्घनाएं होती है. कई लोग 3 से 4 फीट के गढ्ढे में गिरकर रात के समय घायल हुए है. इस रास्ते की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसकी तत्काल मरम्मत की जाए. ऐसा नहीं किया गया तो रास्ते पर उतरकर जनआंदोलन छेेडा जायेगा,ऐसी चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से मनोज गेडाम ने दी है.

Related Articles

Back to top button