यवतमाल

पैसों के लिए डॉक्टर पति ने किया पत्नी को प्रताडित

कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला, 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

यवतमाल/दि.18 – पेशे से डॉक्टर रहने वाली विवाहिता को उसके डॉक्टर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्बारा पैसों की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करते हुए खुद के साथ मारपीट की गई. इस मामले में अहेरी सहित यवतमाल के अवधुतवाडी पुलिस थाने में 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में डॉ. स्नेहल व डॉ. अमोल पेशट्टीवार (32, ब्रह्मपुरी) का विवाह हुआ था. जिसके बाद पेशट्टीवार परिवार ने डॉक्टर बहु को डीजीओ पढाने हेतु उसके मायके वालों से 10 लाख रुपए की मांग की थी. उस समय मायके वालों ने अपनी बेटी के पढाई के लिए पैसे दे दिए थे. पदवी के बाद इस डॉक्टर दम्पति ने अहेरी में अपना दवाखाना शुुरु किया था और दवाखाने के निर्माण हेतु ससुराल वालों ने एक बार फिर डॉक्टर स्नेहल के मायके वालों से पैसे मांगे. विगत कुछ समय से डॉ. अमोल ने अपनी पत्नी डॉ. स्नेहल को पागल कहते हुए प्रताडित करना शुरु किया और ज्वाईंट खाते से उसके नकली हस्ताक्षर करते हुए 4 लाख रुपए भी निकाल लिए. इस दौरान इस डॉक्टर दम्पति को एक बेटी भी हुई. जो अब 4 वर्ष की हो गई है. अपनी बच्ची पर ध्यान रखने के लिए डॉ. स्नेहल ने घर में एक चार्जर कैमरा लगाया था. जिसमें दर्ज हुए एक वीडियों में डॉ. अमोल तथा दवाखाने की एक नर्स बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए. जिसके बारे में पूछताछ करने पर डॉ. अमोल सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस विषय को लेकर विवाहिता ने इससे पहले अहेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे कुछ दिनों के बाद पीछे ले लिया गया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों द्बारा एक बार फिर तकलीफ दिए जाने पर इस विवाहिता ने अवधुतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर विवाहिता के पति डॉ. अमोल पेशट्टीवार, ससुर केशव पेशट्टीवार, देवर विशाल पेशट्टीवार व निखिल बेलवार तथा सास व ननद सहित एक नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button