यवतमाल

डॉक्टर से मारपीट कर लूटा

पिंपलगांव की घटना

यवतमाल/दि.21 – पिंपलगांव में निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर से 3 व्यक्तियों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वक्त डॉक्टर अस्पताल में बैठे थे, तभी आरोपी अस्पताल में आये व डॉक्टर के गले से चैन, मोबाइल व नगद लूट कर डॉक्टर से मारपीट की. बुधवार को शहर पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज किये है.
डॉ. संतोष भाउराव गोफने यह मेथीखेडा में वैद्यकीय अधिकारी के रुप में कार्यरत है. उन्होंने पिंपलगांव के हनुमान मंदिर के पास अपना अस्पताल शुरु किया है. हमेशा की तरह डॉ. गोफने अस्पताल में बैठे थे, तभी उनके परिचित श्रावण राठोड (26), श्याम शेंडे (22) व मेश्राम नामक 3 युवक अस्पताल में आये व डॉक्टर को धमकाते हुए तू बहुत पैसे कमा रहा है, कहते डॉक्टर के गले से सोने की चैन, मोबाइल व नगद ऐसा 90 हजार 207 रुपए का माल छिनकर पलायन कर लिया. तीनों आरोपी अपराधिक वृत्ती के रहने से डॉक्टर ने 8 दिनों तक पुलिस में शिकायत नहीं दी. लेकिन अब उन्होंने शहर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करायी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरु की है.

Back to top button