यवतमाल/दि.1 – बाढ व बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसी की जिंदगी और दुनिया किस तरह उजड सकते है. इसका जिता जागता सबूत आज यवतमाल में दिखाई दिया. जहां पर बाढ की वजह से प्रसूति में हुए विलंब के चलते एक गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई और बदकिस्मती का दौर यहीं पर खत्म नहीं हुआ, बल्कि उक्त महिला के गर्भ से निकाले गए मृत बच्चें के शव को अस्पताल परिसर में ही आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच खाया. जिससे पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप देखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नांदेड जिले के माहुर तहसील अंतर्गत सावरखेडा निवासी गर्भवती महिला प्रियंका वैभव पवार अपने गर्भाधान का समय पूरा होने के बावजूद तेज मूसलाधार बारिश व गांव में आयी बाढ के चलते समय पर अस्पताल नहीं पहुुंच पायी और बारिश व बाढ का जोर कम होने पर वह 4 दिन बाद यवतमाल के दत्त चौक स्थित सम्यक अस्पताल पहुंची. जहां पर वह गर्भवती होने के बाद नियमित तौर पर इलाज करवा रही थी. इस अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रियंका पवार को 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती होने कहा था. लेकिन इस दौरान चारो ओर जोरदार बारिश रहने के चलते प्रियंका ने 4 दिनों तक घर पर ही रहकर प्रसूतिपूर्व वेदनाओं को बर्दाश्त किया और वह 29 जुलाई को अस्पताल पहुंची. जहां पर डॉ. रजनी कांबले ने सबसे पहले इस महिला की सोनोग्राफी जांच कि, तो पता चला कि, उसके गर्भ में बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद उस महिला की शल्यक्रिया करते हुए तुरंत ही उसकी प्रसूति कराई गई और मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला गया. लेकिन दुनिया में आने से पहले ही अपनी मां के गर्भ में अपनी आंखे मुंद चुके उस अभाग्य बच्चे की बदकिस्मती यहीं पर खत्म नहीं हुई. क्योंकि अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने जब उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. पश्चात सोमवार की सुबह पूरा परिवार शव को लेकर अपने गांव जाने की तैयारी में था, तभी अस्पताल परिसर में इधर से उधर भटकने वाले आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक ही उक्त नवजात बच्चे के शव पर झपट्टा मारा. इस बात ध्यान में आते ही रिश्तेदारों ने कुत्तों का पिछा करते हुए बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया. लेकिन तब तक कुत्तों का झुंड उस बच्चों को शरीर को बुरी तरह से नोच चुका था. जिसकी वजह से बच्चे का एक पांव शरीर से अलग हो गया था. इस घटना से बुरी तरह घबराए रिश्तेदार बच्चे के शव को जैसे तैसे अपने साथ लेकर उसका अंतिम संस्कार करने हेतु अपने गांव के लिए रवाना हुए. इस घटना को लेकर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया है.