यवतमाल

मुंबई से निकला ड्रग्ज तस्कर यवतमाल में गिरफ्तार

1.18 लाख का 19.72 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद

यवतमाल/ दि. 16– शहर में नशे के लिए सीधे मुंबई से महंगा ड्रग्ज लाया जा रहा था. इसका सुराग लगते ही अपराध शाखा पुलिस के दल ने कार्रवाई कर भांडाफोड किया. एमडी ड्रग्ज (सिन्थेटीक ड्रग्ज) का नशा यवतमाल में भी किया जाता है, यह चौकाने वाली बात पुलिस की कार्रवाई में उजागर हुई. मुंबई के गांवदेव डोंगार से तस्करी के माध्यम से यह ड्रग्ज लाया जा रहा है, ऐसी गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर बुधवार की सुबह आरोपी को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
रहीम खान कुद्दुस खान (50, मोेसिन ले-आउट, डोर्ली रोड यवतमाल, हमु. गांवदेव डोंगार, उस्मानिया दूध डेअरी के पीछे अंधेरी वेस्ट) यह गिरफ्तार किये गए ड्रग्ज तस्कर का नाम है. वह 19 ग्राम 72 मिली एमडी ड्रग्ज लेकर यवतमाल आया, ऐसी जानकारी मिली. उसके आधार पर जाल बिछाकर डोर्ली बायपास परिसर से आरोपी रहिम खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बरामद किये एनडी ड्रग्ज की खुले बाजार में कीमत 1 लाख 18 हजार 320 रुपए है. आरोपी के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस थाने में एनडीपीएस कानून की धारा 8 (क), 22 (ब) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर अधिक्षक पियुष जगताप के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रमुख प्रदीप परदेशी, सहायक निरीक्षक विवेक देशमुख, सायबर सेल के प्रभारी विकास मुंडे, उपनिरीक्षक राहुल गुहे, काँस्टेबल साजिद सैयद, अजय डोले, बंडू डांगे, विनोद राठोड, निलेश राठोड, रितुराज मेडवे, धनंजय श्रीरामे, जितेंद्र कोठारी, विवेके पेठे के दल ने की.

महानगर में पार्टी ड्रग्ज के रुप में प्रसिध्द
एनडी ड्रग्ज महानगर में युवाओं में पार्टी ड्रग्ज के रुप में प्रसिध्द है. इसका नशा लंबे समय तक टीका रहता है. उस नशे में किसी का भी भान नहीं रहता. इसकी कीमत 1 ग्राम की 6 हजार रुपए है. महानगर में इसका धडल्ले से उपयोग किया जाता है. यवतमाल जैसे शहर में इस ड्रग्ज का उपयोग किया जाता है, यह धक्कादायक बात है.

 

Related Articles

Back to top button