यवतमाल

बुजुर्ग दम्पत्ति ने ६५ वर्ष बाद दुबारा किया विवाह

८१ वर्ष के दुल्हे व ७२ वर्ष की दुल्हन का हुआ अनूठा विवाह

  • नाती-पोतों के साथ अपने विवाह की यादें ताजा की

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२० – यवतमाल जिला निवासी सीताराम हिरवाले व निर्मला इंगोले नामक दम्पत्ति का विवाह ६५ वर्ष पूर्व सन १९५५ में खंडाला में हुआ था. उस समय सीताराम १५ वर्ष के और निर्मला ६ वर्ष की थी और उनके पास उस समय हुए अपने विवाह की कोई यादें फोटो या वीडियो की श्नल में नहीं थी, तब ऐसे साधन उपलब्ध नहीं हुआ करते थे. वहीं आज ६५ वर्ष बाद सीताराम हिरवाले ८१ वर्ष के हो गये है और उनकी पत्नी निर्मला अब ७२ वर्ष की है. साथ ही उनके परिवार में बेटे और नाती-पोते भी है. इन सभी लोगों ने साथ मिलकर अपने परिवार के मुखिया निर्मला व सीताराम हिरवाले के विवाह की ६५ वीं वर्षगांठ बडे अनूठे ढंग से मनाने का नियोजन किया और दोनो को दुल्हा-दूल्हन के रूप में सजाते हुए उनका एक बार फिर विवाह कराया गया. इस विवाह समारोह में दुल्हा-दूल्हन को तेल व हल्दी लगायी गयी और उनकी सप्तपदी भी आयोजीत की गई. पूरी परंपरा एवं विधि-विधान के साथ आयोजीत इस विवाह समारोह में निमंत्रणपत्र प्रकाशित करते हुए ५० लोगों को आमंत्रित किया गया. जानकारी के मुताबिक पहले अपने बेटों द्वारा किये गये आग्रह को टाल चुका यह बुजुर्ग जोडा बाद में अपने नाती-पोतों द्वारा किये गये आग्रह के चलते दुबारा विवाहबध्द होने हेतु मान गया.

Related Articles

Back to top button