विदर्भ की 1755 स्कूलों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत
अंधेरा हुआ दूर, बकाया बिल के लिए काटी थी लाईन
यवतमाल/दि.25-बिजली बिल बकाया होने से कुछ समय के लिए काटी गई जिला परिषद शालाओं की विद्युत आपूर्ति विद्युत कंपनी द्वारा पूर्ववत की जा रही है. विदर्भ की 1755 स्कूलों के बिजली कनेक्शन जोड़े जाने से यहां का अंधेरा दूर किया गया है. इन शालाओं पर लाखों रुपए बकाया है. बिजली न होने के कारण स्कूलों को शैक्षणिक उपकरणों का इस्तेमाल करने में दिक्कतें निर्माण हो रही थी.
जिला परिषद की स्कूलों की बकाया रकम वसूल करने के लिए संबंधित यंत्रणा को नोटीस दी गई थी. बावजूद इसके प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण वसुली अभियान अंतर्गत इन शालाओं की बिजली कुछ समय के लिए काटी गई थी. शासन स्तर पर बिजली बिल बाबत किए गए निर्णय के बाद कुछ समय के लिए काटी गई स्कूलों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई है.
अमरावती संभाग के पांच जिलों की 1057 स्कूलों की बिजली काटी गई थी. इनमें सर्वाधिक शालाएं यवतमाल जिले की है. पश्चात अमरावती जिले का नंबर है. यवतमाल जिले की 392, अमरावती 358, बुलढाणा 132, अकोला 108 और वाशिम जिले की 67 स्कूलों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई है.
नागपुर संभाग में भी स्कूलों की बिजली कनेक्शन अभियान शुरु किया गया है. 23 अप्रैल तक इस संभाग की 698 शालाओं की बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई है. इनमें नागपुर जिले की 49, गडचिरोली 84, भंडारा 40, गोंदिया 64, वर्धा 66 एवं चंद्रपुर जिले की 95 स्कूलों का समावेश है. कुछ स्कूलों द्वारा कुछ रकम भरे जाने से उनकी बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई. यवतमाल जिले की 634 शालाओं की ओर 54 लाख रुपए बकाया थे. अमरावती जिले की 1267 स्कूलें बकायादार ठहराई गई थी. बिजली आपूर्ति पूर्ववत किए जाने से स्कूलों में बिजली के अभाव में होने वाली दिक्कतें दूर हुई है.
जिला बिजली पूर्ववत स्कूल
अमरावती ः 358
यवतमाल ः 392
बुलढाणा ः 132
अकोला ः 108
वाशिम ः 67
कुल ः 1057