यवतमाल

अभियंता ने लगाई फांसी

महागांव के पाटिल नगर की घटना

यवतमाल/दि. २७ – उमरखेड के पाटबंधारे विभाग में अभियंता के रुप में कार्यरत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल सोमवार की सुबह उजागर हुई. विवेक प्रकाश कदम (२९) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले अभियंता का नाम है. वे महागांव स्थित पाटबंधारे विभाग में अभियंता के रुप में कार्यरत थे. उन्होंने सोमवार यहां के पाटिल नगर स्थित किराये के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. विवेक मूल नांदेड निवासी है. विवेक के पीछे माता, पिता, पत्नी और एक डेढ वर्ष की बच्ची है. आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Back to top button