उज्वल नगर के घर में घुसकर 20 लाख का माल चुराया
बीच बस्ती के मॉल से 6.50 लाख के कपडों पर हाथ साफ
यवतमाल/ दि.9 – शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. शाम के वक्त और रात के समय दो चोरियों की घटना एक ही दिन घटी. इस चोरी की घटना में चोरों ने 26 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया. उज्वल नगर के एक घर में घुसकर 20 लाख रुपए का माल और बीच बस्ती में रहने वाले मॉल से 6 लाख 50 हजार रुपए कीमत के कपडे चुरा लिये. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधिक्षक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इसके अलावा डॉग स्क्वाड की सहायता तथा फिंगर प्रिंट के माध्यम से चोरों के उंगलियों के निशान लिये गए. चोर सुशिक्षित और अच्छे घराने के होने की बात चोरी के तरीके से स्पष्ट हो रही है. कुछ चोर सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुए है.
यवतमाल शहर का रिच क्षेत्र के रुप में उज्वल नगर क्रमांक 3 को पहचाना जाता है. डॉ. रविंद्र गुलाबराव ठाकरे के घर शाम 7 से 9 बजे के बीच चोर घुसे. उस समय ठाकरे दम्पति किसी काम से बाहर गए थे. इस अवसर का लाभ उठाते हुए चोरों ने लोहे की ग्रिल तोडकर घर में प्रवेश किया. खास बात यह है कि, जिस कमरे में सोने के गहने रखे थे, उसी अलमारी से गहने निकाले. 350 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी की वस्तु और 1 लाख रुपए नगद ऐसे 20 लाख रुपए का माल कुछ ही क्षण में चुरा लिया. पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बनसोड ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. चोरों ने यहां किसी तरह का सबूत नहीं छोडा, ऐसा प्राथमिक तौर पर पता चला है.
हनुमान आखाडा चौक के आकाश मॉल में देर रात के समय चोरों ने प्रवेश किया. उपरी माले से चोरों ने दुकान में प्रवेश नहीं किया. सीसीटीवी कैमरे के केबल काट दिये. इसके अलावा बिजली कनेक्शन भी बंद कर दिया. उसके बाद चोरों ने महंगे कोट, शूट, जीन्स पैंट, शर्ट ऐसे 6 लाख 50 हजार रुपए का माल चुराया. इतना ही नहीं तो दुकान के तीनों कैश काउंटर से 65 हजार रुपए की रकम भी निकाल ली. चोरों ने बहुत ही होशहारी के साथ घटना को अंजाम दिया. दुकान में प्रवेश करते ही चोर सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुए, मगर बाद में कनेक्शन काटने के कारण सामने की तस्वीर कैद नहीं हुई. इस जगह मोबाइल भी रखा था, मगर मोबाइल ट्रैक होता है, इस वजह से चोरों ने मोबाइल को हाथ भी नहीं लगाया. सीसीटीवी कैमेरे में दिखने वाले तीनों चोर मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. जिस तरह से चोरों ने मॉल में चोरी की उससे यह प्रतित होता है कि, चोरों ने पहले मॉल का जायजा लिया था. दूसरी तरफ ठाकरे परिवार ने दो दिन पहले ही एक विवाह समारोह में वे गहनों का उपयोग किया था. चोरों ने ठाकरे परिवार पर भी नजर रखी होगी, ऐसा संदेह है.