
* आयता गांव की दिलदहला देने वाली घटना
यवतमाल/ दि.9– जिले के आर्णी तहसील अंतर्गत आने वाले आयता गांव में आज बुधवार की सुबह 7 बजे विनोद गंगाप्रसाद जयस्वाल के घर के गैस सिलेंडर में जबर्दस्त विस्फोट हुआ. जिसके चलते घर में लगी आग में काजल विनोद जयस्वाल और 4 वर्षीय पुत्री परी दोनों की बुरी तरह से झुलस जाने के कारण मौत हो जाने की दिलदहला देने वाली घटना उजागर हुई.
दुर्घटना के समय विनोद घर में नहीं थे. वे सुबह ही धामणगांव में देवदर्शन के लिए गए थे. विनोद के घर से जाने के कुछ देर बाद गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और घर में आग लग गई. घर में पेट्रोल व गैस बिक्री का व्यवसाय था. जिसके कारण आग काफी तेजी से भडक उठी. इसके कारण काजल और उसकी पुत्री परी को घर से बाहर भागने का अवसर ही नहीं मिला. इस धमाके में घर का छत उड गया. आग में पूरा घर जलकर खाक हो गया. गांववासियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. परंतु तब तक दोनों मां-बेटी आग में बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई.