गैस सिलेंडर में विस्फोट : घर जलकर खाक
सौभाग्य से जनहानि टली, पुसद के मालपठार के शिवनी की घटना
यवतमाल/ दि.6 – पुसद तहसील के मालपठार स्थित शिवनी गांव में अचानक गैस सिलेंडर फंस जाने के कारण लगी भीषण आग में जीवनोपयोगी वस्तुएं पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. इस घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस प्रशासन व राजस्व प्रशासन का कोई नहीं पहुंचा.
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पुसद तहसील के मालपठार स्थित शिवनी गांव में 5 फरवरी की दोपहर 3 बजे शिवनी गांव में रहने वाले उत्तम लक्ष्मण काले के घर में गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट होकर घर में भीषणआग लग गई. उसे आग में घर का सबकुछ जलकर खाक हो गया. गैस सिलेंडर के विस्फोट की आवाज इतनी भयंकर थी कि, परिसर के लोग घबराकर घर से बाहर भागे. तब तक आग ने रौद्ररुप धारण कर चुका था. जिसपर काबु पाना संभव नहीं था. आग की चपेट में आये जीवनोपयोगी सामग्री, नगर राशि सबकुछ जलकर खाक हो गया. इस आग में 2 से 3 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है. उस घटना की जानकारी पुसद राजस्व विभाग के तहसीलदार पटवारी व खंडाला पुलिस को परिसरवासियों को दी. परंतु रविवार का दिन होने की वजह से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. आग से प्रभावित हुए परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है.