यवतमाल

यवतमाल में पकडा गया नकली रासायनिक खाद

पार्डी नाका पर कृषि विभाग के पथक ने की कार्रवाई

* ट्रक सहित 17 लाख का माल जब्त
यवतमाल/दि.27 – अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे फर्जी उर्वरक स्टॉक पर कार्यवाही की गई. ट्रक समेत कुल 17 लाख 84 हजार 600 रुपये मूल्य का बायो कैटलिस्ट नामक फर्जी उर्वरक जब्त किया गया. दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. यह कार्रवाई 26 जून को शाम करीब पांच बजे पंचायत समिति कृषि विभाग द्वारा तालुका के नाका पारडी स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने की गई. इस कार्रवाई में ट्रक चालक हरिष मनु कोकणी (35, जमादार फलीया, तह. सोनगड, जि. तापी, गुजरात) और क्लीनर हेमंत धनराज मराठे (29, जमादार फलीया, तह. सोनगड, जि. तापी, गुजरात) को गिरफ्तार किया गया है.
जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों को गोपनीय सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक जीजे 26 टी 6484 (12 पहिया) ग्राम पंचायत नाकापडी कार्यालय के सामने खड़ा है और उक्त ट्रक में रत्ना-ओआरजी डीआईए/पी (बायो कैटलिस्ट) नामक फर्जी उर्वरक है. कुछ लोग अपने वित्तीय लाभ के लिए किसानों को धोखा देकर अवैध रूप से फर्जी उर्वरक बेच रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर कृषि अधिकारी प्रमोद लवाले ने पुलिस से संपर्क किया और नाका पारडी में छापा मारा. उस समय एक महिला और तीन अजनबी इलाके के दस से पंद्रह किसानों को अवैध उर्वरक बेचते पाए गए. इस बीच पुलिस के आते ही महिला समेत एक व्यक्ति मौके से भाग गया. इसके बाद पंच के समक्ष कृषि विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने 2 लाख 84 हजार 675 रुपए कीमत के 50 किलोग्राम क्षमता के 193 प्लास्टिक बैग नकली डी/ए/पी उर्वरक जब्त किये और बारह पहिया ट्रकों के साथ कुल 17 लाख 84 हजार 675 रुपए की सामग्री जब्त कर ली गई. यह कार्रवाई जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी.

Related Articles

Back to top button