यवतमाल

नकली खाद व किटनाशक बिक्री का पर्दाफाश

दो आरोपी गिरफ्तार, 7.50 लाख का माल बरामद

* पांढरकवडा शहर के माय सनराईज मार्केटिंग एन्ड डेवलपमेंट प्रा.लि. पर छापा
यवतमाल/ दि.9 – तहसील कृषि अधिकारी राहुल दासरवार ने पांढरकवडा स्थित माय सनराईज मार्केटिंग एन्ड डेवलपमेंट प्रा. लि. में छापा मारकर नकली खाद व किटनाशक बिक्री का पर्दाफाश किया. पुलिस की सहायता से छापा मारकर कृषि अधिकारी ने 7.50 रुपए का माल बरामद करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जावेद गुलाब मुस्तफा अन्सारी (दातपाडी), दिनेश विलास कुंटलवाल (अकोला खुर्द) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है. दोनों आरोपियों ने पांढरकवडा शहर में माय सनराईज मार्केटिंग एन्ड डेवलपमेंट प्रा. लि. नामक मार्केटिंग कंपनी स्थापित कर जैविक उत्पादन का दिखावा कर नकली किटनाशक व खाद बगैर अनुमति के रखकर किसानों को बेच रहे है, ऐसी जानकारी मिली. इसपर पांढरकवडा पुलिस की सहायता लेते हुए कंपनी के शास्त्री नगर स्थित बेतवार के घर में रहने वाले कार्यालय पर छापा मारा. वहां खाद, बीज बरामद हुए. खाद, बीज रखने और बेचने की कोई अनुमति नहीं थी. वहां कमरे में खलनायक आर्गेनिक हेरबीसिड, अमृत पावडर, सुपर ग्रोथ, सुपर स्ट्राइकर जैसे आठ उत्पादन बरामद हुए. उन आठ उत्पादन के 352 नग ऐसे 60 लाख रुपए का माल, लैपटॉप, कलर प्रिंटर और अनाधिकृत बीज बेचने के पांच बिल बुक ऐसे 7 लाख 17 हजार रुपए का माल बरामद किया. आरोपी नकली खाद कमरे के अंदर ही तेैयार करते थे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button