* महागांव तहसील के फुलसावंगी की घटना
यवतमाल/ दि.20- महागांव तहसील के फुलसावंगी से बचत गुट की वसूली कर 1 लाख 62 हजार रुपये लेकर जाने वाले फिनकेअर बँके के वसूली अधिकारी को नकली बंदूक अडाकर व लोहे की रॉड डर बताकर तीन लूटेरों ने वसूली के रुपए छिनकर भाग गए. यह घटना गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे के दरमियान उमरखेड तहसील के चुरमुरा गांव के समीप घटी. सूचना मिलते ही महागांव पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए तीनों लूटेरों को गिरफ्तार किया.
शेख मोहंमद शेख शफीउल्ला ( महागांव), महेश मनोहर राठोड और राहुल ज्ञानेश्वर राकडे (दोनों करंजखेड) यह फिनकेअर बँके के वसूली अधिकारी को लूटने वाले गिरफ्तार किये गए आरोपियों के के नाम हैं. जानकारी के अनुसार फिनकेअर बँके के वसूली अधिकारी केदार शिवाजी पवार यह फुलसावंगी मेें वसूली के लिए गए थेे. वहां से वापस लौटते समय तीन आरोपियों ने दुपहिया क्रमांक एमएच 29/बीएल-7524 से पीछा किया. तब दुपहिया की नंबर प्लेट पर किचड लगा दिया गया था. चुरमुरा गांव के समीप इन तीनों ने नकली बंदुक का डर दिखाकर व लोहे की रॉड का डर दिखाकर उनके पास से 1 लाख 62 हजार रुपए की रकम छिन ली और केदार पवार को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद तीनों भी फुलसावंगी की और निकल गए. पवार ने इस घटना की शिकायत उमरखेड पुलिस थाने में दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश जारी की और महागांव पुलिस को भी इसकी जानकारी मिलते ही महागांव पुुलिस थाने के थानेदार विलास चव्हाण, अमलदार निलेश पेंढारकर ने तत्काल नाकाबंदी कर उन तीनों लूटेरों को गिरफ्तार कर उमरखेड पुलिस के हवाले किया.