यवतमाल /दि.26- आर्णी शहर के गांधी नगर परिसर स्थित हनुमान मंदिर संस्थान को अपने कब्जे में लेने हेतु कुछ लोगों ने जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी विश्वस्त मंडल ही बना डाला. जिसके बारे में शिकायत मिलते ही पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक गांधी नगर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पूराने विश्वस्त कार्यालय रहने के बावजूद आत्माराम जाधव, गजानन काले, गणेश मस्के, प्रकाश पेंदोर, विक्की बोरचाटे, दिलिप गेडाम ने आपसी मिलीभगत करते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए नकली विश्वस्त मंडल तैयार कर लिया. ताकि मंदिर संस्थान पर कब्जा किया जा सके. जिसकी शिकायत संस्थान के विश्वस्त मंडल की ओर से पुलिस थाने में करने के साथ ही आर्णी की अदालत से भी की गई और अदालती आदेश पर आर्णी पुलिस ने भादवि की धारा 418, 420, 468, 469, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. मामले की जांच जारी है.