यवतमाल/प्रतिनिधि दि.25 – दोबारा बुआई करने के बाद भी सोयाबीन अंकुरित नहीं होने से एक किसान ने गोकी नदी पात्र में कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना दारव्हा तहसील के चानी कामटवाडा में मंगलवार को सामने आयी. मृत किसान का नाम चानी निवासी उत्तम जिवलाल राठोड (65) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार किसान उत्तम राठोड सोमवार की सुबह खेत जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. मंगलवार को गोकी नदी पात्र में उनका शव दिखाई दिया. दो बार खेत में बुआई करने के बाद भी सोयाबीन का बीज अंकुरित नहीं हुआ. इसके अलावा लाडखेड के सेंट्रल बैंक का कर्जा भी होने से किसान चिंतीत थे. इसी चिंता में किसान उत्तम राठोड ने नदी पात्र में कुदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बीट जमादार मोतीराम चव्हाण घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.