यवतमाल

किसान की आत्महत्या

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.7 – जिले की दिग्रस तहसील के फुलवाडी खेत शिवार के एक कुएं में जोगलदरी स्थित एक किसान की लाश कल रविवार को सुबह 11 बजे के दौरान पायी गई. खेत की बुआई कैसे करना इस तनाव में आकर इस किसान ने आत्महत्या करने की जानकारी है. संजय कालु चव्हाण (42, जोगलदरी, दिग्रस) यह मृत किसान का नाम है. पिछले एक महिने पहले संजय चव्हाण के माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटीव आये थे. उन्हें यवतमाल शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया था. वे कुछ दिनों बाद अच्छे होकर घर वापस लौटने के बाद संजय चव्हाण की तबीयत बिगडी थी. इसी तनाव में आकर शुक्रवार को मध्यरात्री के दौरान वह घर से चला गया था.

Back to top button