यवतमाल

यवतमाल जिले में किसान महिला की आत्महत्या

नेर/दि.7– यवतमाल जिले के नेर तहसील में आनेवाले ब्राम्हणवाडा में एक 55 वर्षीय महिला किसान ने कर्जोतले डूबे रहते परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला किसान का नाम मालाबाई वासुदेव ठाकरे (55) है.

जानकारी के मुताबिक महिला किसान मालाबाई ठाकरे के पास डेढ एकर खेती है. उस पर बैंक का कर्ज है. साथ ही नीजि कर्ज भी है. पिछले कुछ साल से अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसल हाथ न लगने से कर्ज बढता गया. पति के निधन के बाद वह अपने बेटे के साथ रहती थी. रविवार को दोपहर में उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पीछे एक बेटे का भरापुरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button