यवतमाल

बिजली का करंट लगने से किसान की मौत

आर्णी तहसील के वडगाव डकरे की घटना

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१६ – वन्य प्राणियों से फसल की सुरक्षा करने के लिए किसान ने खेत के चारों ओर तार की फैन्सिंग लगाकर उसमें बिजली का करंट छोडा गया था. इस बिजली की करंट की चपेट में आने के कारण किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना आर्णी तहसील के वडगांव डकरे खेत परिसर में घटी. रामराव श्यामराव मनवर (४५, वडगांव डकरे) यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले किसान का नाम है. संतोष प्रकाश पवार (४५, वडगांव डकरे) ने आर्णी पुलिस थाने में दी जानकारी के अनुसार किसान ने वन्य प्राणियों से सुरक्षा के लिए खेत में चारों ओर लोहे के तार की फैन्सिंग लगाकर उसमें बिजली का करंट छोडा था. मगर खेत में काम करते समय उसी फैन्सिंग के संपर्क में आने के कारण किसान रामराव को बिजली का करंट लगा, जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलसने के कारण उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button