दो बच्चों को पानी में डुबाने के बाद पिता ने जहर गटका
सांडवा की घटना, पारिवारिक विवाद का अनुमान

प्रतिनिधि/ दि.११
यवतमाल – दो मासूम बेटों को पानी में डुबाने के बाद पिता ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुसद तहसील के सांडवा-कुलवाडी परिसर में रविवार की दोपहर घटी. सांडवा गांव निवासी लक्ष्मण गणाजी डोके खेत की झोपडी में रहते थे. उनके ४ वर्षीय वैभव व २ वर्षीय देवानंद यह दो पुत्र थे. समीपस्थ फुलवाडी गांव में उनका ससुराल था. रविवार की सुबह पत्नी के साथ मामुली विवाद होने के बाद उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा, ऐसा अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है. सुबह १० बजे दोनों बेटे को लेकर खेत के बाजु में रहने वाले जंगल में वन विभाग के पनघट पर गए. वहां उन्होंने खूद जहर पीने के बाद दोनों बेटों को पानी में धक्का मारने के बाद खूद भी कुद पडे. जिसमें तीनों बाप बेटे की मौत हो गई. दोपहर २.३० बजे पानी पर तैरती हुई दिखाई दी. यह खबर सांडवा गांव में पहुंचते ही पनघट पर देखनेवालों की भीड उमड पडी. घटना की जानकारी पुसद ग्रामीण पुलिस को दी गई. इसके बाद रात के समय तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुसद जिला अस्पताल ले जाया गया. कल सोमवार की सुबह स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुनीता वानोले ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें लक्ष्मण ने जहर पिया था यह स्पष्ट हुआ. थानेदार संजय चौबे आगे की तहकीकात कर रहे है.