यवतमाल

राठोड समर्थकों पर एफआईआर दर्ज

कोरोना नियमों (Corona Rules) का किया था उल्लंघन

  • पहली एफआईआर हुई रैली निकालने व दूसरी हुई पोहरादेवी मंदिर में इकठ्ठा होने पर

यवतमाल/दि.25 – वन मंत्री संजय राठोड द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए जुटी भीड से कोरोना नियमोें के उल्लंघन को लेकर यवतमाल जिला पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में जिले के दारव्हा पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक पहली एफआईआर रैली में शामिल लोगों पर जबकि दूसरी पोहरादेवी मंदिर में जुटे लोगों पर दर्ज की गई है. पहली एफआईआर में 60 से 75, जबकि दूसरी एफआईआर में 130 से 150 लोगों का उल्लेख कर कोरोना नियमों को ताक पर रखने के अपराध दर्ज किए गए हैं. हालांकि, किसी भी एफआईआर में आरोपियों के नाम नहीं लिखे गए हैं. मंत्री राठोड मंगलवार को बडी तादाद में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में यवतमाल से वाशिम के पोहरादेवी मंदिर गए थे.
राज्य में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगोें के जुटने पर पाबंदी है लेकिन राठोड के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों के एकत्रित होने से कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उडाई गई. रैली में शामिल कई लोग न तो मास्क लगाए दिखे और न ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते. इसको लेकर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

  • पुलिस बल तैनात होने के कारण वन मंत्री संजय राठोड के बंगले पर भीड इकठ्ठा नहीं हो पाई थी. इसलिए यहां अपराध दर्ज नहीं किया गया है.
    – गजानन गजभारे
    एपीआई, अवधुतवाडी थाना प्रभारी
Back to top button