यवतमाल

अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, 35 घायल

वर्धा/यवतमाल/भंडारा/दि.23 – वर्धा, यवतमाल और भंडारा जिले में सोमवार तथा रविवार देर रात हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वर्धा-सेवाग्राम मार्ग पर सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बेबीबाई कवडू तामगाडगे की मृत्यु हो गई. दूसरा हादसा वर्धा जिले की ही समुद्रपूर तहसील में हुआ. तहसील के उमरेड-हिंगणघाट मार्ग पर महिला को बचाने के चक्कर में मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक वसंता महाजन की मौत हो गई तथा ज्योति प्रकाश रासोकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.
यवतमाल जिले के घाटंजी मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में यवतमाल निवासी केतन राठोड तथा शेख जाहीद शेख जाकीर की मृत्यु हो गई. भंडारा जिले की लाखनी तहसील में बालाघाट से बारातियोें को लेकर नागपुर लौट रही निजी ट्रैवल्स बस सडक किनारे स्थित हनुमान मंदिर से टकरा गई. जिससे एक बाराती की मृत्यु हो गई तथा 34 बाराती घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर है. मृतक का नाम प्रशांत संपतराव गायकवाड है. सभी बाराती नागपुर के बताए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button